cbse2_052311074521सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी
नई दिल्ली,। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा की परिक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं । सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 82 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें । सीबीएसई सर्कुलर के मुताबिक, 10,40,368 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के बोर्ड की परिक्षाएं दी हैं। इस बार परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राओं का प्रतिशत 87.5 रहा, वहीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 77 फीसदी रहा ।
विद्यार्थी बोर्ड की साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिज़ल्ट्स डॉट निक डॉट इन और डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट निक डॉट इन पर अपने परिणाम देख सकते हैं। छात्र/छात्राएं एसएमएस के जरिए भी परिणामों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने गणित के पेपर में राहत देते हुए तकनीकी तौर पर आए गलत सवाल में ग्रेस मार्क्स दिए हैं। बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनिशेन के.के चौधरी ने बताया कि इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं कक्षा से पहले जारी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों का परिणाम एक साथ जारी किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *