Abrams-Tank-Wallpaper-Abrams-American-tanksअमेरिका इराक को भेजेगा दो हजार टैंक रोधी हथियार
वाशिंगटन,। अमेरिका आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) का मुकाबला करने के लिए इराक में 2,000 टैंक रोधी हथियार भेजेगा।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता स्टीव वारेन ने ताजा बयान में कहा कि ये हथियार अगले सप्ताह तक इराक पहुंच जाएंगे। आईएस से मुकाबले के लिए अमेरिका युद्ध सामग्रियों और अन्य उपकरणों की इराक में तेजी से आपूर्ति कर रहा है।इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के अप्रैल में वाशिंगटन दौरे तक अमेरिका ने 250 माइन रेजिस्टेंट एम्बुस प्रोटेक्टेड (एमआरएपी) वाहन, 2,000 हेलफायर मिसाइल, 10,000 बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट व छोटे हथियार, टैंक तोपखाने और टैंक रोधी हथियारों सहित लाखों की संख्या में गोला-बारूद शामिल हैं।
वारेन ने कहा कि ये हथियार इराक सरकार के लिए हैं, जो इन्हें अपनी सेना में वितरित करेगी। इसके साथ ही कुर्दिश और सुन्नी लड़ाके भी इसका इस्तेमाल करेंगे।अमेरिका ने जोर देकर कहा है कि हथियारों को सीधे कुर्दो और सुन्नियों को देने की बजाय उसकी योजना इराक सरकार को सशक्त करने की है। आईएस से मुकाबले का यही सबसे बेहतर तरीका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *