इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ी ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने साफ किया है पहली जुलाई से रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार नम्बर देना जरूरी होगा। आधार के बिना अब लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे।
मंगलवार को हुए फैसले में कहा गया है कि पैन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त भी आधार कार्ड जरूरी होगा। अगर आधार नहीं है तो आधार के लिए एनरोलमेंट आईडी देना जरूरी होगा। देश में 90 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

अभी हाल ही में लिए फैसलों में सरकार ने मिड-डे मील के लिए आधार अनिवार्य किया है।