onओबामा के सलाहकार आयोग में आईआईटी की एक पूर्व छात्रा भी

वॉशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियन अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआईज) के अपने सलाहकार आयोग में आईआईटी की एक पूर्व छात्रा को नामित किया है । ओबामा ने कई अहम प्रशासनिक पदों के लिए अन्य लोगों को नामित करने के साथ-साथ संजीता प्रधान को भी नामित किया। संजीता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से एमबीए किया है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, “इन पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी भूमिकाओं को निभाते समय असाधारण समर्पण दिखाया है और ये अमेरिकी लोगों की भी अच्छी तरह सेवा करेंगे। मैं इनके साथ काम करने का इच्छुक हूं।’’गौरतलब है कि संजीता एक नेपाली अमेरिकी हैं। वह 2013 से आयोवा मानवाधिकार विभाग में एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अफेयर्स के कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2010 से 2013 के बीच आयोवा के डेस मोइनेस में कैथोलिक चैरिटीज की पुनर्वास निदेशक की जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं, इससे पहले 2009 से 2010 तक वह आयोवा की शरणार्थी सहकारी सेवाओं में लूथरन सेवाओं की रोजगार समन्वयक थीं। वह 2007 से 2008 तक प्रिंसिपल फाइनेंशियल ग्रुप की विपणन समन्वयक रहीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *