दो सालों में छोटे और मध्यम आकार के शहरों में 50 हवाईअड्डों का पुनरुत्थान होगा-केंद्रीय विमानन मंत्री

दो सालों में छोटे और मध्यम आकार के शहरों में 50 हवाईअड्डों का पुनरुत्थान होगा-केंद्रीय विमानन मंत्री -केंद्रीय विमानन मंत्री ने कहा है कि अगले दो सालों में छोटे और मध्यम आकार के शहरों में 50 हवाईअड्डों का पुनरुत्थान होगा । आम लोगों तक किफायती उड़ान सेवाएं पहुंचाने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत विजेता बोली लगाने वालों के नामों की घोषणा कर दी गई है।

एयरलाइन एलाइड सर्विसेज़ लिमिटेड, टर्बो मेघा एयरवेस और एयर डेक्कन बोली विजेताओं में शामिल हैं। अगले दो वर्षों में 50 हवाई अड्डों का पुनरुत्थान किया जाएगा।

जनल कनेक्टिविटी स्कीम यानि आरसीएस के अंतर्गत पहली उड़ान अप्रैल में होगी और सितम्बर तक सभी संबंधित कंपनियां इससे जुड़ जाएंगी।