महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर

उत्तर प्रदेश में आज महोबा के नजदीक महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन महोबा में स्थित कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास डी-रेल हो गई।

ट्रेन मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन जा रही थी। दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हालात का जायजा लेने के लिए डीएम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। खबरों के मुताबिक रेल का एक एसी2, तीन एसी3 और 4 स्लीपर कोच पटरी से उतरा है। इस हादसे से झांसी-इलाहाबाद रूट प्रभावित हुआ है।

महोबा के पास हुए रेल हादसे पर रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके जरिए आप उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं-

झांसी 0510-1072

पिछले कुछ वक्त में देश में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं। जनवरी में आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में जगदलपुर-हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पिछले साल नवंबर में कानपुर में बड़ी रेल दुर्घटना हो गई थी, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। कहा जा रहा था इन रेल हादसों में आईएसआई का हाथ था।