Narayana Murthy Infosys (7)_0_0_0_0_0_0_0_0मोदी के मुरीद हुए नारायण मूर्ती, कहा देशवासी दे उनका साथ
नई दिल्ली,। देश की अग्रिणी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के पूर्व प्रमुख एन आर नारायण मूर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के एक साल में काफी अच्छी बातें हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही पहल को समर्थन देना चाहिए । यह बातें उन्होंने सीसीआई में ​दिए गए अपने व्याख्यान में कही ।उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री है जो काफी उत्साही व मेहनत करने वाले हैं । मैं विपक्षी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि वह उनके कामों में बाधा न डालें। इस एक साल में काफी अच्छी बातें हुई है,लेकिन कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री का समर्थन करना चाहिए ।एक स्थिर व पारदर्शी कर व्यवस्था की मांग करते हुए मूर्ति ने कहा कि पिछली तारीख से कर नहीं लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कराधान नीतियां पारदर्शी, स्थिर व आसानी से बताई जाने वाली होनी चाहिए। इससे करदाताओं के बीच सरकार को लेकर भरोसा बढ़ेगा और अधिकतम कर जुटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि दक्ष तरीके से भूमि आवंटन से हर किसी को फायदा मिलेगा। 26 मई को मोदी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *