download (1)राफेल नडाल ने खुद को फ्रेंच ओपन खिताब का दावेदार बताया
पेरिस/नई दिल्ली, । स्‍पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने खुद को फ्रेंच ओपन खिताब का दावेदार बताया है। उन्‍होंने कहा कि मेरा अनुभव यहां 10वां खिताब दिलाने में मदद करेगा। हाल में नडाल के खिलाफ खबरों ने जोर पकड़ा था। क्‍ले कोर्ट के बादशाह कहलाने वाले नडाल के बारे में कहा जाने लगा था कि उनका दम खत्‍म हो गया है और वो इस वर्ष खिताब के दावेदार भी नहीं है।2005 से पेरिस में क्‍ले कोर्ट पर पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय नडाल ने पिछले नौ साल में लगातार सबका सूपड़ा साफ करते हुए नौ खिताब जीते। इस वर्ष उन्‍हें छठीं वरीयता दी गई है जो इस सत्र में क्‍ले कोर्ट पर उनका खराब प्रदर्शन दर्शाता है। नडाल ने उम्‍मीद नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से वो अपनी लय हासिल कर लेंगे। पेरिस में सिर्फ एक हार और 66 जीत दर्ज करने वाले नडाल ने कहा- मैं उम्‍मीद जगाने के लिए झूठ नहीं बोल सकता हूं। और न ही आपसे यह कह सकता हूं कि मैं अभी इस राह पर हूं या फिर उस राह पर। मैं ईमानदार बने रहना चाहता हूं। जब मैं कह रहा हूं कि मुझे नहीं पता कि टूर्नामेंट में क्‍या होगा। इसका साफ मतलब है कि मुझे सच में नहीं पता कि क्‍या होगा।गौरतलब है कि 2014 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद नडाल चोटों से परेशान रहे। 2015 में वो सिर्फ एक खिताब ब्‍यूनस आयर्स में जीत सके। नडाल ने पेरिस में 10 साल में पहली बार कोई यूरोपियन क्‍ले कोर्ट खिताब नहीं जीता और टूर्नामेंट में एंट्री ली है। नडाल खुद को चोट मुक्‍त रखना चाहते है। उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए महत्‍वपूर्ण है कि पूरे सत्र में टेनिस खेल सकूं। अब देखने लायक होगा कि ऐसा होता है या नहीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *