सिंधु जल समझौते पर भारत-पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में जारी वार्ता का आज दूसरा दिन है।
भारत और पाकिस्तान आज लाहौर में सिंधु जल संधि के विभिन्न पहलुओं पर फिर से बातचीत शुरू की। भारत ने सितंबर में हुए उरी आतंकी हमले के बाद वार्ता को स्थगित कर दिया था।

इस बीच भारत ने ये साफ किया है कि 57 साल पुरानी इस संधि के तहत भारत अपने उचित अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।

भारत के सिंधु जल आयुक्त और विदेश मंत्रालय के अधिकारी इस वार्षिक बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। स्थायी सिंधु आयोग की यह बैठक भारत द्वारा वार्ता स्थगित कर देने के फैसले के छह महीने बाद हो रही है।