भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ‘सेबी’ ने रिलायंस इन्डस्ट्रीज और बारह दूसरी कंपनियों को एक वर्ष के लिए इक्विटी डेरिवेटिव्स के कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है।
सेबी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी को करीब 10 वर्ष पुराने एक मामले में कथित रूप से फर्जी कारोबार कर गैर-कानूनी मुनाफा कमाने के आरोप में लगभग एक हजार करोड़ रुपये जमा करने को कहा है।

यह मामला रिलायंस इन्डस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ववर्ती सहायक कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड की प्रतिभूतियों में वायदा कारोबार और विकल्पों में कथित फर्जीवाड़े से जुड़ा है। रिलायंस इन्डस्ट्रीज ने कहा है कि वह इस आदेश को प्रतिभूति अपीलीय ट्राइब्यूनल में चुनौती देगी।