जाट आरक्षण आंदोलन के समर्थन को लेकर हुए बवाल का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी है। इस जाट आरक्षण आंदोलन में हरियाणा के जाटों को पूर्ण समर्थन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश बंद का ऐलान भी किया गया। विभिन्न जिलों में आरक्षण की मांग व हरियाणा के आंदोलन के समर्थन में जाट समुदाय व भाकियू ने आज चक्का जाम शुरू कर दिया है। विभिन्न स्थानों पर ट्रेनें रोककर प्रदर्शन किया गया। जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि बागपत के बड़ौत में जाटों ने आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को भी बागपत के रमाला में काशिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया और जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ जाट आंदोलन की आग मथुरा में भी भड़क गई है।आंदोलनकारियों ने मथुरा एक्सप्रेस-वे और आगरा-मथुरा हाईवे जाम पर जाम लगा दिया। एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ लंबी कतारें लगी हुई हैं।1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *