फरीदाबाद (सूरजमल) रू सूरजकुंड की खूबरसूरत अरावली की वादियों में हर बार की तरह आयोजित 30 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का नजारा हेलीकॉप्टर पर सवार होकर खुली नजरों से करने वाले लोगों के लिए संबंधित कंपनी की ओर से किराया घटाने की खुशखबरी दी गई है।

संबंधित कंपनी हैरीटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटिड के सीईओ रोहित माथुर ने आज घोषणा की है कि इस बार हेलीकॉप्टर के लिए प्रति सवारी प्रति राईड 2500 रुपए का किराया तय किया गया था। उन्होंने 9 से 12 फरवरी तक चार दिनों के लिए इस किराए को घटाकर 2000 रूपए करने का निर्णय लिया है। इसके बाद 13,14 तथा 15 फरवरी को यह किराया पूर्ववत 2500 रुपए ही रहेगा।
माथुर ने बताया कि 9 फरवरी से लेकर मेले के अंतिम दिवस 15 फरवरी तक प्रातरू9 से 12 बजे तक किराए में और अधिक कमी करके 1500 रंपए प्रति व्यक्ति प्रति राइड करने का भी निर्णय लिया गया है,ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाकर उनकी कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हेलीकॉप्टर सुविधा के माध्यम से आसमान से ही मेला परिसर के शानदार नजारें को निहार सके।default (2)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *