ban-ki-moonउत्तर कोरिया ने बान को दिया निमंत्रण वापस लिया
सियोल,। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने आज कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने देश के एक फैक्ट्री पार्क की यात्रा के लिए उन्हें दिया निमंत्रण वापस ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस निर्णय के पीछे उन्होंने कोई कारण नहीं बताया।दरअसल, बान ने इससे एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच इस आखिरी बड़ी सहयोगात्मक परियोजना का दौरा करेंगे। उन्होंने आज कहा कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को सुधारने में मदद करने के प्रयास के तौर पर वह केसोंग औद्योगिक पार्क जाना चाहते थे।इस पार्क का संचालन बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से करते हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में मदद के प्रयास के तहत बान वहां जाना चाहते थे। यदि बान फैक्ट्री पार्क जाते तो वह वहां जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के पहले प्रमुख होते।वहीं, बान ने फोरम को बताया कि उत्तर कोरिया ने जब संयुक्त राष्ट्र को उनकी यात्रा रद्द करने के निर्णय की सूचना दी तो उसने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया। साथ ही उन्होंने कहा, “प्योंगयोंग का यह निर्णय बहुत खेदजनक है।’’ बान का कहना है कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं स्थिरता कायम करने के लिए उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *