एटीएस करेगी महोबा रेल हादसे की जांच -सिद्धार्थ नाथ सिंह

एटीएस करेगी महोबा रेल हादसे की जांच-उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की जांच आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और फारेंसिक टीम से भी कराने का निर्णय लिया है।
घायलों की हालात जानने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ घटना से आहत हैं और पल-पल की जानकारी अधिकारियों से ले रहे हैं।
उन्होंने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए हैं।जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे देर रात 2.14 बजे महोबा के पास पटरी से नीचे उतर गए। घायलों की संख्या करीब 62 बताई जा रही है है, इसमें चार यात्री गंभीर रुप से घायल हैं. इस ट्रेन हादसे के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है और मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार इस हादसे की जांच ATS से कराएगी

गौरतललब है कि उत्तर प्रदेश के महोबा स्टेशन के पास जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे बुधवार देर रात पटरी से उतर गए.