MUMBAI, INDIA - MAY 13: Stock traders rejoice the as Sensex rose to a third consecutive record high at Bombay stock exchange on May 13, 2014 in Mumbai, India. The Sensex hit a record high of 24,068.94, surpassing the psychologically important 24,000 mark for the first time in its history surging after exit polls showed the Bharatiya Janata Party and its allies winning a majority in the elections. (Photo by Anshuman Poyrekar/Hindustan Times via Getty Images)कल की सुस्ती के बाद बाजार में आज तेजी का रूख
मुम्बई,। कल की सुस्ती को दूर करते हुए आज घरेलू बाजर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की है । सेंसेक्स में 0.25 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है । सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक करीब 0.5 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की मजबूती आई है ।एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। हालांकि पावर, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का एफएमसीजी सूचकांक 0.75 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बैंक निफ्टी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 18570 के ऊपर कारोबार कर रहा है । फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46 अंक यानि 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27855.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 7.5 अंक यानि 0.1 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 8428.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।बाजार में कारोबार के इस दौरान एसबीआई, आईडीएफसी, ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, आईटीसी और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.6 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि विप्रो, भारती एयरटेल, वेदांता, बजाज ऑटो और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *