Modiचीन का दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री मोदी मंगोलिया के लिए हुए रवाना
शंघाई,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीन दिवसीय चीन दौरा आज समाप्त कर मंगोलिया के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव की याद ताजा करते हुए कहा कि उस समय लोगों के मन में एक ही बात थी कि ‘दुख भरे दिन बीते रे भइया’ और इसी को ध्यान में रखकर वोट डाला और गरीब मां के बेटे को पूर्ण बहुमत देकर प्रधानमंत्री बना दिया।मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ठीक एक वर्ष पहले इसी दिन लोकसभा के चुनाव परिणाम आये थे, जिनका यहां रहे भारतवासियों को भी बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में पूरी दुनिया में भारत का गौरव और सम्मान बढ़ा। आज भारत के लोग सीना तानकर दुनिया की आंखों में आंखे डाल कर बात करने लगे हैं और उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाने लगा है।उन्होंने इस बदलाव का श्रेय देश के 125 करोड़ लोगों को देते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौरान उनके सामूहिक फैसले और संकल्प की वजह से यह स्थिति बनी है। मोदी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उनके विरूद्ध प्रचार होता था कि मोदी को गुजरात से बाहर देश और विदेश में कौन जानता है। उन्होंने कहा कि उनकी यह आलोचना सही थी, लेकिन आशंका गलत थी। उनका बायोडाटा भी ऐसा नहीं था, जिसे कोई पसंद करता क्योंकि वह तो चाय बेचा करते थे लेकिन जनता जनार्दन के मन में कुछ और ही था।
मोदी ने कहा कि वह पूरी क्षमता के साथ राष्ट्र की सेवा में लगे हुए है। पिछले एक वर्ष में उन्होंने न कोई छुट्टी ली है और न ही छुट्टी बिताने गये हैं। उनका एक ही संकल्प है कि उनसे कोई गलत कार्य नहीं हो और एक वर्ष में उन पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं लग पाया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *