jaitley31102016केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने दालों की नई किस्‍म ‘पूसा अरहर-16’ के खेत का मुआयना किया।
राधा मोहन सिंह ने इस नई किस्‍म के बारे में अरुण जेटली को विस्‍तृत जानकारी दी।

केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री अरुण जेटली ने ‘पूसा अरहर-16’ को विकसित करने के लिए आईसीएआर के वैज्ञानिकों को बधाई दी और उम्‍मीद जताई कि देश जल्‍द ही दालों के मामले में आत्‍मनिर्भर बन जाएगा।

इस अवसर पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि ‘पूसा अरहर-16’ काफी पहले पक जाने वाली, परिमित, कम ऊंचाई एवं उच्‍च पैदावार वाली किस्‍म है और यह किसानों को अगले खरीफ सीजन से उपलब्‍ध करा दी जाएगी।

मंत्री महोदय ने यह भी जानकारी दी कि जहां एक ओर परम्‍परागत किस्‍मों को पकने में 170 दिन लग जाते हैं, वहीं दूसरी ओर यह नई किस्‍म सिर्फ 120 दिनों में ही पक जाती है।

अरुण जेटली और राधा मोहन सिंह ने बाद में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की और विशेषकर राष्‍ट्र के एकीकरण में उनके बहुमूल्‍य योगदान को स्‍मरण किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *