A photo from "President Barack Obama: Inauguration Day 2009" -- egad apparel https://blog.egadapparel.com/2009/01/president-barack-obama-inauguration-day.html |  www.egadapparel.comट्वीटर पर आए ओबामा, 24 मिनट में एक लाख फॉलोअर्स
वॉशिंगटन, । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने छह साल के कार्यकाल के बाद अब जाकर ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया जिसमें 24 मिनट के अदंर ही उनके एक लाख फॉलोअर्स बन गए। इसमें उन्होंने खुद को एक पिता, एक पति और अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बताया है। ओबामा का ट्विटर हैंडल एट द रेट ऑफ पी ओ टी यू एस (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) है।दरअसल, इससे पहले भी ओबामा अपने संदेश ट्विटर के माध्यम से देते रहे हैं लेकिन इसके लिए वो व्हाइट हाउस के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते रहे हैं। वहीं, इससे पहले वो अपनी चुनावी मुहिम से जुड़ी टीम के अकाउंट का भी प्रयोग करते रहे हैं। उनका 2007 से एट द रेट ऑफ बराक ओबामा हैंडल से ट्विटर अकाउंट है जिसमें वो बो (बीओ) के नाम से ट्वीट करते हैं जिसे उनके कर्मचारी चलाते हैं।ओबामा ने एट द रेट ऑफ पी ओ टी यू एस से अपना पहला ट्वीट किया, “हलो, ट्विटर! मैं बराक, सचमुच! छह साल हो गए और आखिरकार मुझे मेरा खुद का ट्विटर अकाउंट मिल गया है”।इस संबंध में व्हाइट हाउस का कहना है कि ओबामा इस ट्विटर अकाउंट से अमरीकी लोगों से सीधे संपर्क किया करेंगे। वैसे ये ट्विटर अकाउंट उनके बाद उनके उत्तराधिकारी को मिल जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *