केंद्र सरकार ने नकदी लेन-देन की सीमा में कटौती कर दी है। अब आप 2 लाख रुपये तक ही नकदी लेन-देन कर पाएंगे। इससे पहले यह सीमा 3 लाख रुपये की थी।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘सरकार का प्रस्ताव है कि 3 लाख रुपये से ज़्यादा नकद लेनदेन करना अवैध है।

यानि अब आप यदि किसी से 2 लाख या उससे अधिक का कैश स्वीकार करते हैं तो आपको 100 पर्सेंट जुर्माना चुकाना होगा।