parineeti
नरेंद्र मोदी दृवारा शूरू किए गए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभिनेत्री ‘परिणती चोपड़ा’ को ब्रांड एंबसैडर बनाया है। लेकिन मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य के स्वास्थय मंत्री अनिल विज नाराज हो गए है और दोनों के बीच की तनातनी के चलते सोशल मीडिया में जंग का माहौल बन गया है I

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्विटर पर परिणती को ब्रांड एंबसैडर बनाए जाने की जब पुष्टि की, तो स्वास्थय मंत्री ​अनिल विज ने ट्विट किया “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता कि किसको ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है।”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने कल परिणती को अपने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’अभियान का ब्रांड एंबसैडर बनाए जाने की पुष्टि की थी। सरकार ने बतौर इसके लिए ​एक विज्ञप्ति भी जारी की थी। हरियाणा के अंबाला से संबदध रखने वाली परिणती को  राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *