श्रीनगर: अपने पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद से पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती पहली बार सार्वजनिक समारोह में नजर आईं। उन्होंने यहां गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत की।
श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में आयोजित परेड में शिरकत करने के लिए वह काले रंग का चश्मा और अपनी खास पहचान बन चुका लंबा चोगा पहनकर आई थीं। यहां कश्मीर के मंडलीय आयुक्त असगर समून ने समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय तिरंगा लहराया।इस साल सात जनवरी को सईद के निधन के बाद से पीडीपी अध्यक्षा महबूबा पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में नजर आई थीं।
सात जनवरी के बाद से महबूबा ने खुद को गुपकार स्थित अपने आवास तक सीमित कर रखा है। उस दिन के बाद से वह सिर्फ दो बार . 10 जनवरी और 15 जनवरी को अपने पिता की कब्र पर प्रार्थना करने के लिए अपने घर से निकली हैं।
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्लाए पीडीपी पाषर्द नईम अख्तर और पीडीपी के विधायक. एण् नकाश और अंजुम फाज्ली और अन्य नेता इस समारोह में मौजूद थे।mahbooba

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *