hqdefaultपीडीपी के साथ गठबंधन राज्य के विकास की तर्ज पर किया गया-राम लाल
जम्मू । प्रदेश भाजपा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राम लाल ने कटरा में प्रशिक्षण कार्यशाला सत्र के दौरान पार्टी विधायकों तथा एमएलसीस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पीडीपी के साथ गठबंधन केवल जम्मू कश्मीर के विकास तथा राज्य के लोगों के कल्याण के लिए किया है।राम लाल ने कटरा में प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन किया इस कार्यक्रम में उनके साथा उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, प्रदेश महांसचिव अशोक कौल  तथा विभिन्न राज्य मंत्री भी मौजुद थे। उन्होंने कहा कि राज्य के तीनों खित्तों से लोगों ने भाजपा को लोकसभा चुनावों में समर्थन दिया है तथा विधानसभा चुनावों में भी लोगों ने भाजपा को दिल खोल कर मतदान दिया था, लोग भाजपा की काम करने की रणनीति से प्रभावित हैं तथा वह भी पार्टी की तरहं राज्य का विकास चाहते हैं।राम लाल ने कहा कि जम्मू सम्भाग से भाजपा को 25 सीटें मिली थी ताकि हम सत्ता में आकर पीडीपी से गठबंधन कर लोगों के दिये प्यार का सम्मान कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी नहीं हैं तथा भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन केवल राज्य के विकास की तर्ज पर किया है।उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने कहा कि हमारा पीडीपी के साथ गठबंधन न तो वैचारिक है और न ही राजनीतिक है बल्कि यह जनता को अच्छा शासन देने तथा राज्य के विकास के लिये किया गया गठबंधन है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पहले ही पिछली गठबंधन सरकार की गलत नीतियों तथा भ्रष्टाचार की वजह दुखी थी जिसके चलते  जनता ने इन पार्टीयों को चुनावों में न चुन कर एक सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार राज्य के तीनों खित्तों के विकास के लिए वचनबद्ध है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *