प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की मां हीराबा की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें लेने 108 एंबुलेंस घर पहुंची और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इतना ही नहीं, अस्पताल के जनरल वार्ड में उनकी जांच आम मरीजों की तरह ही हुई क्योंकि उन्होंने खुद को वीआईपी सुविधा देने से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि बुधवार की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी । जिसकी सूचना सिविल अस्पताल को दी गयी, उसके बाद एबुलेंस आयी और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां उन्होने अपना इलाज एक आम आदमी की तरह कराने की बात कही तो सभी हैरान हो गये। उसके बाद आम आदमी की तरह ही उनका भी इलाज किया जा रहा है। उनके पास न तो प्रशासन है और न ही कोई वीआईपी , उनके परिवार के लोग ही वहां उनकी देखभाल कर रहें है। प्रधानमंत्री भी अपनी व्यस्तता के चलते शीध्र ही मिलने जायेगें।

10400848_1031433583569113_2972643876385219355_n

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *