holभारत आठ साल तक औसतन 7.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करेगा

न्यूयॉर्क,। भारत आने वाले आठ सालों में सलाना औसतन 7.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करते हुए इस मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा और साथ ही भारत की जीडीपी की वृद्धि दर दुनिया की प्रमुख देशों में सर्वाधिक रहेगी। यह बात हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में कही गयी है। इस अध्ययन के अनुसार उभरते बाजारों की आर्थिक वृद्धि विकसित देशों से ऊपर रहेगी। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में सेंटर फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट (सीआईडी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘दशकों तक अर्थव्यवस्था वृद्धि के मामले में अपने पड़ोसी और आर्थिक प्रतिद्वंद्वी (चीन) से पीछे रहने के बाद भारत इस संदर्भ में अगले आठ साल में शीर्ष पर होगा। अध्ययन में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले आठ साल में सालाना औसतन 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो चीन के लिये 4.6 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से करीब दोगुना है। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के आर्थिक विकास विषय के प्रोफेसर और सीआईडी के निदेशक रिकाडरे हाउसमैन ने कहा कि हमारे अनुमान में भारत की सालाना औसत आर्थिक वृद्धि अगले आठ साल यानी 2023 तक 7.9 प्रतिशत रहेगी। यह चीन की अनुमानित वृद्धि से अधिक है जो 4.6 प्रतिशत के आस पास रह सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *