arun-jeitlyभ्रष्टाचार मुक्त शासन और त्वरित निर्णय प्रमुख उपलब्धि : जेटली
नई दिल्ली, । वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले एक साल के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं त्वरित निर्णय लेने की प्रक्रिया को भाजपा नीत राजग सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर और भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसी भी हाल में पास करायेगी।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के पहले साल की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा, ‘‘पहले साल में देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रभाव बना है। उन्होंने विश्व के प्रमुख 18 देशों की यात्रा कर वहां की सरकारों के साथ भारत के हित में समझौते किये हैं। कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से देश में बातचीत भी की है। विश्व में भारत का अद्भुत स्थान बनाया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकट के समय कूटनीति के हिसाब से समस्याओं को हल भी किया है।पिछले एक साल के अंदर प्रशासन को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का जिक्र करते हुये जेटली ने कहा कि सभी मामलों में फैसले लेने की प्रक्रिया को तेज किया गया है ।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) और भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित हो जाये ताकि जीएसटी एक अप्रैल 2016 से क्रियान्वनित हो जाये।वित्त मंत्री ने कहा कि काले धन पर पारित विधेयक की अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय जांच एजेंसियों का काफी दुरूपयोग होता था अब वह बीते दिन की बात हो गई है।भारत में दोहरे अंक की विकास दर हासिल करने की क्षमता का जिक्र करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि खुदरा बहु-ब्रांड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मौजूदा स्थिति बरकरार रहेगी।भूमि अधिग्रहण के बारे में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के कानून में ग्रामीण बुनियादी ढ़ांचा, ग्रामीण सड़कों, ग्रामीण आवास जैसी योजनाओं के लिये कोई प्रावधान नहीं था। पहले का कानून इन बातो को रोकता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के वास्ते इसे ठीक करना चाहती है।देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में कई कीर्तिमान स्थापित किये ह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *