Mumbai_Airportमुम्बई हवाईअड्डे पर दिखा संदिग्ध पैरासूट्स, पीएमओ ने दिये जांच के आदेश
मुंबई,। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आसमान में पांच संदिग्ध पैराशूटों को उड़ते देखा गया है । इन संदिग्ध पैराशूटों की वजहों से पूरे मुंबई में सनसनी फैल गई है । प्रधानमंत्री कार्यालय ने (पीएमओ) ने भी इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है । फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी संदिग्ध पैराशूट मानवरहित हैं और मुंबई हवाईअड्डे से उड़ने वाली फ्लाइटों के रास्ते में उड़ रहे थे । दरअसल मामला उस वक्त सामने आया जब जेट एयरवेज का एक विमान संख्या 9डब्लू-323 अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने ही वाला था। उड़ान भरने से कुछ देर पहले ही विमान के पायलट की नजर इन संदिग्ध पैराशूटों पर पड़ी ।पायलट ने इसकी सूचना एटीसी ( एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को दी । एटीसी ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों तक इस बात को पहुंचाया। हालांकि इस दौरान विमान को उड़ने की इजाजत नहीं दी गई । खबर है कि पीएमओ ने भी सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क कर मामले की मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *