नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के कारणों पर विवाद खड़ा हो गया है। मथुरा में शास्त्री जी की पुत्रवधू नीरा शास्त्री ने उनकी मौत का मुद्दा उठाया है। नीरा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के छोटे बेटे स्वर्गीय अशोक शास्त्री की पत्नी हैं। नीरा का आरोप है कि उनके ससुर की हत्या हुई थी। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर रहस्य के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सास ललिता शास्त्री ने बताया था कि संभवत  शास्त्रीजी को दूध में जहर दिया गया था। सारी हकीकत उन्होंने अपने चश्मे के केस में लिखकर रख दी है, पर तत्कालीन सरकार उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा सकी।
नीरा ने सवाल किया कि आखिर शास्त्री के शव का भारत में पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? निधन के बाद उनका शरीर नीला पड़ गया था, जिसे चंदन लपेटकर जनता से छिपाया गया था। उनके शरीर पर दो कट के निशान भी थे। कांग्रेस सरकार नहीं बता पाई कि उनकी मृत्यु क्यों और कैसे हुई। परिवार के लोग कई बार सरकार से अनुरोध कर चुके थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद आरटीआई से भी जानकारी लेनी चाही, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वहीं नीरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के पीएम बनने के बाद विदेश में भारत की अच्छी छवि बनी है। default (8)

Join the Conversation

1 Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. नेहरू गांधी परिवार के हाथ कई लोगो के रक्त से सने है.