kiमोदी की सभा में शामिल होने जा रहे 400 ग्रामीणों का माओवादियों ने किया अपहरण
जगदलपुर,। प्रधानमंत्री के आगमन से ठीक चार घंटे पूर्व आज सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से माओवादियों ने उनकी सभा में शामिल होने दंतेवाड़ा जा रहे 400 ग्रामीणों को अगवा कर लिया। फिलहाल अपहृतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, पुलिस पार्टी मौके की ओर रवाना हो गयी है। इधर दंतेवाड़ा जिले में जहां श्री मोदी की आमसभा होनी है, वहां माओवादियों ने रेल पटरी उखाड़ कर रेल यातायात अवरूद्ध कर दिया। सूत्रों के अनुसार तोंगपाल थाना क्षेत्र के मारेंगा गांव के लगभग 400 ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। गांववासी मुख्य सडक़ पर पहुंंचने ही वाले थे कि वहां 100 की संख्या में वर्दीधारी हथियार बंद माओवादी आ धमके। माओवादियोंं ने बंदूक की नोक पर सभी ग्रामीणों को बंधक बना लिया और जंगल की ओर ले गए। अपहरण के बाद समूचे गांव में दहशत फैल गयी। पंक्तियां लिखे जाने तक अपहृतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच ग्रामीणों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस बल संभावित स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
इधर दंतेवाड़ा जिले के कामालूर एवं कुम्हारसाडरा रेलवे स्टेशन के मध्य जंगल में माओवादियों ने बीती रात लगभग 100 रेल पटरियां उखाड़ कर फेंक दी। चूंकि रेलवे ने एहतियात बतौर इस मार्ग पर रात्रि में रेलगाडियों का परिवहन बंद कर रखा है इसीलिए कोई गंभीर हादसा नहीं घट पाया। सुबह ही रेलवे का मरम्मत दल यातायात बहाल करने में जुटा हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *