7e129d1a-6de8-4f05-8c06-6469e6ed77ebयहाँ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात :नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली,13 मई (हि.स)।अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म हरामखोरके लिए न्यूयॉर्क इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। नवाज ने कहा,इस तरह के बड़े फिल्म फेस्टिवल में ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे हमेशा प्यार और समर्थन देने वालों का शुक्रिया अदा करता हूं।फिल्म बदलापुरके विलेन को इससे पहले साथी कलाकार की भूमिका के लिए फिल्मफेयर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा उन्हें एश्यिन फिल्म सम्मान और कई राष्टीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।फिल्म हरामखोरके लिर्देशक श्लोक शर्मा ने कहा,नवाजुद्दीन में राष्टीय पुरस्कार पाने की योग्यता है। इस फिल्म में उन्होंने एक शादीशुदा अध्यापक की भूमिका निभाई थी जिसे अपनी छात्रा से प्यार हो जाता है। फिल्म में छात्रा की भूमिका श्वेता त्रिपाठी ने निभाई थी।पिछले महीने इस फिल्म को लॉस एंजिल्स में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जिसमें श्वेता को सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी मिली थी। उन्होंने इस ट्रॉफी को कल्कि कोइचलिन के साथ साझा किया था जिन्हें फिल्म मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉके लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुना गया था। न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता की फिल्म सिटिलाइट्सऔर आयुष्मान खुराना अभिनीत दम लगा के हइशाकी भी स्क्रीनिंग की गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *