rjdलालू से डरकर गांवों की ओर जाने की सोच रही भाजपा: राजद
पटना,। गरीबों के हितैषी लालू प्रसाद की लोकप्रियता गांवों में बसने वाले गरीब किसानों, मजदूरों में है। इसी से घबराकर आरएसएस के एजेंट एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बिहार आकर भाजपा नेताओं को गांव में जाने को कह रहे हैं। अमित शाह का सांसदों को हर दिन पांच गांव घूमने का निर्देश दिया जाना ही इस बात की घोतक है।उक्त बातें बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई सनोज यादव एवं प्रदेश महासचिव ई0 अशोक यादव ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कही। राजद नेताओं ने कहा कि अभी तक भाजपा नेता एवं सांसदों को गांवों से कोई लेना देना नहीं था। जब इन लोगों को लग रहा है कि गांवों में तो लालू यादव की पकड़ है तो वहां जाने की सोच रहे हैं। राजद नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है कि इस सदी का सबसे बड़ा झूठा व्यक्ति, अपने मायावी भाषण से जनता को गुमरहा करके प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ गया है।राजद नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अगाह करते हुए कहा है कि लकड़ी की हांडी दोबारा चूलहे पर नहीं चढ़ती। आप लोगों के सारे चाल से जनता अवगत हो गयी है। आपके झांसे में आने वाली नहीं। राजद सुप्रीमों लालू यादव की लोकप्रियता ही आपको बेचैन किए हुए है और उसी का कारण है कि आप घर-घर, गली-गली, गांव-गांव जाने की योजना बना रहे हैं। आप जहां भी जायेंगे वहां आपको गरीबों के नेता लालू प्रसाद के लोग आपके झांसे में नहीं आयेंगे, आप और आपके मंत्री खाली हाथ वापस लौट कर लालू यादव एवं उनके सहयोगी पार्टी की सरकार बनते देखेंगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *