बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास की बजट बैठक न्यास अधिकारी कार्यालय में सदर एसडीएम डा. हरीश गज्जू की अध्यक्षता में हुई। बजट पेश करते हुए मंदिर अध्यक्ष हरीश गज्जू ने बताया कि वर्ष 2016-17 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 63,89,95,317 रखा गया है। इसमें इस समय मंदिर के पास 40,09,95,317 करोड़ रुपए सुरक्षित हैं।
वर्ष 2016-17 में न्यास को दानियों से 3,05,00000 रुपए मुख्य गल्ले से 15 करोड़ रुपए, मंदिर न्यास की दुकानों तथा अन्य भवनों के किरायों से 30 लाख रुपए अनुमानित रखे गए हैं। जबकि मंदिर न्यास की जमा राशि के ब्याज से 3,40,00000 करोड़ रुपए मंदिर की दुकान से कुल आमदन 1.35 करोड़ रुपए तथा विदेशों की करंसी व ड्राफ्ट से 50 लाख रुपए की आय अनुमान का रखा गया है।
वर्ष 2016-17 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 2.50 करोड़ रुपए, कर्मचारियों के वेतन पर 2.35 करोड़ रुपए, पुजारियों के शेयर पर 5 करोड़ रुपए तथा नवरात्रों के आवश्यक प्रबंधों पर 70 लाख रुपए, लंगर पर 2.18 करोड़ रुपए, मातृआंचल भवन पर 20 लाख रुपए मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 1.48 करोड़ रुपए, संस्कृत कॉलेज पर एक करोड़ रुपए तथा मंदिर न्यास द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर 5.35 करोड़ रुपए, मंदिर न्यास की दुकान पर 1.12 करोड़ रुपए रखा गया।default (6)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *