south-western-railway-zoneनई दिल्ली 09 मई (हि.स.)। रेल से मध्य प्रदेश, राजस्थान और दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों को अभी एक सप्ताह तक परेशानी उठाने के लिये तौयार रहना होगा। उन्हें यह भी जांच लेना चाहिये कि कहीं उनकी ट्रेन को रद्द तो नहीं कर दिया गया । ये सब तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के कारण हो रहा है। पिछले तीन दिनों से अनेक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं और अभी यह सिलसिला 14 मई तक जारी रहेगा।रेवने के अनुसार इसके अलावा कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। सिग्नल प्रणाली में सुधार के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बेहतर हो जायोगी लेकिन इससे पहले यात्रियों को परेशानी उठाने के लिये तैयार रहना होगा।तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन कोचिंग यार्ड में 35 वर्ष पुरानी सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल हो रहा है जिसमें बदलाव किया जा रहा है.। यह कार्य 13 मई तक किया जाना है। इससे पहले तुगलकाबाद से ओखला स्टेशन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली व अन्य काम भी किया जाना है जिस कारण 13 मई तक इस रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा।पलवल-शकूरबस्ती ईएमयू (64051), पलवल-गाजियबाद ईएमयू (64051), पुरानी दिल्ली से पलवल ईएमयू (64064)इन दिनों रद है और पलवल-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64076/64077) 13 मई को भी रद रहेगी।जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, इंदौर जम्मू तवी मालवा एक्सप्रेस, उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस आज 9 मई को रद कर दी गई है। नई दिल्ली-कोसी कलां ईएमयू (64074) भी रद्द कर दी गई है।ट्रेनों के परिचालन पर सबसे ज्यादा असर कल 10 मई को पडऩे की संभावना है। इस दिन कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-नई दिल्ली-विजयवाड़ा एसी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।लंबी दूरी की इन ट्रेनों के साथ ही पलवल से शकूरबस्ती के बीच, पलवल से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेनें, पलवल-पुरानी दिल्ली-पलवल ईएमयू (64061/64062, 64071 व 64908), बल्लभगढ़-शकूरबस्ती- बल्लभगढ़ ईएमयू (64071 एवं 64908) सहित कई लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। कोचुवलेल्ली एक्सप्रेस (12288) व मालवा एक्सप्रेस (12920) 11 मई को तथा उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) 12 मई को रद्द

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *