securityforces-1432535474सोपोर में आंतकी हमला, एक की मौत, 2 घायल
जम्मू ,। कश्मीर में आए दिन कोई नया विवाद जन्म ले लेता है या फिर आंतकी हमलों से वादी सहम जाती है इसी के चलते आंतकियों ने एक बार फिर दस्तक दी हैं। कश्मीर के सोपोर जिले में आतंकियों ने गोलाबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया जिसमें से एक के मारे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बीएसएनएल दफ्तर पर हमला बोला। बीएसएनएल दफ्तर में घुसते ही आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए।घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।। तीनों लोग बीएसएनएल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार यह बीएसएनएल का सरकारी दफ्तर नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी थी। सोपोर में बस स्टैंड के पास इकरा टेलीकम्यूनिकेशन नाम से चल रहे इस दुकान में काम करने वाले गुलाम मोहम्मद भट्ट निवासी नूर बाग, गाशा निवासी न्यू कालोनी नूर बाग और इम्तियाज अहमद लोन निवासी अच्छाबल हमले में घायल हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने सोपोर के तीन गांवों में धमकी भरे पोस्टर लगाकर इलाके से टेलीकाम कंपनियों को अपना काम समेटने की चेतावनी दी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *