स्वामी असीमानंद चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा

स्वामी असीमानंद चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा-मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया।मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत ने असीमानंद और उनके सह आरोपी भरत मोहनलाल रातेश्वर को 23 मार्च को जमानत दे दी थी। रातेश्वर को पिछले सप्ताह जेल से रिहा किया गया था ।असीमानंद को 19 नवंबर 2010 को हरिद्वार से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। अदालत ने असीमानंद को बिनाअनुमति के  हैदराबाद से बाहर न जाने और जरूरत पड़ने पर सुनवाई के लिए हाजिर होने का आदेश दिया। जयपुर की अदालत ने वर्ष 2007 के अजमेर बम विस्फोट मामले में असीमानंद को बरी कर दिया था ,जिसके बाद मक्का मस्जिद मामले में असीमानंद को गिरफ्तार कर चंचलगुड़ा जेल में रखा गया था।

असीमानंद ने पहले इस मामले में  शामिल होने की बात कबूली थी लेकिन बाद में वे अपने बयान से पलट गए थे। असीमानंद का नाम अजमेर दरगाह ब्‍लास्‍ट में भी आया था लेकिन अदालत ने उन्‍हें बरी कर दिया था।