5504_L_kiristina.jpg-lअर्जेटीना की राष्ट्रपति को इस्लामिक स्टेट से मिली धमकी
ब्यूनस आयर्स,। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल की जांच की जा रही है। यह जानकारी आज एक मीडिया रपट से मिली।रपट के मुताबिक,यह ईमेल 26 अप्रैल को मिला। इसमें चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत और अर्जेटीना के पुलिस प्रमुख रोमन डी सैंटो का भी जिक्र है। ईमेल के मुख्य पैराग्राफ में लिखा है कि अब अर्जेटीना के वकील अल्बटरे निस्मान की बजाय दुर्जन केएफके (क्रिस्टीना फर्नाडीज डी किर्चनर), रोमन डी सैंटो और बाचेलेत हमारे निशाने पर हैं, जो हमारे लक्ष्यों से टकरा रहे हैं। डी सैंटो दो मौकों पर खतरे में रहा है, हालांकि उसे अभी एक भारी कीमत चुकानी है।अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने पिछले साल सितंबर में आधिकारिक वेटिकन दौरे के दौरान खुलासा किया था कि पोप फ्रांसिस से दोस्ती और अर्जेटीना को इजरायल एवं फिलिस्तीन दोनों से कथित मान्यता मिलने के चलते उन्हें आईएस की ओर से धमकी भरे संदेश मिले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *