cases-of-dengu28679एमसीडी की लापरवाही से दिल्ली में बढे डेंगू के 3 और मरीज
नई दिल्ली,। राजधानी दिल्ली में डेंगू ने मानसून से पहले ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार से पीडित लोग शहर के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कई लोग डेंगू से पीडित हो सकते हैं। डेंगू के 3 और मामलों की पुष्टि के साथ ही सोमवार को यह आंकडा 11 पर पहुंच गया है।दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 23 मई तक निगम के रोहिणी, नरेला और दक्षिणी क्षेत्रों में डेंगू पीडितों के 3 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों का आंकडा 11 पर पहुंच गया है जोकि गत वर्षों की तुलना में इस समयावधि के दौरान भी सबसे अधिक है। 2011 से लेकर 2014 तक कभी भी यह 7 के आंकडे को पार नहीं कर सका था लेकिन इस यह दहाई अंक में दर्ज हो चुका है।दिल्ली में अभी मानसून ने दस्तक भी नहीं दी है लेकिन उससे पहले ही वर्षा जनित बीमारियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इससे भाजपा शासित स्थानीय निकाय कटघरे में खडा हो गया है। एक ओर तो मोदी देश भर में स्वच्छता अभियान चलाने की बात करते हैं वहीं स्वयं उनकी पार्टी इसे लेकर संजीदा नहीं है। डेंगू पीडितों के आंकडों में लगातार हो रही बढोत्तरी से साफ है कि भाजपा पार्षद अपने क्षेत्रों में सफाई को लेकर कितना संजीदा हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *