rahul gandhi 121116किसानों और मछुआरों से उनकी मां छीनना चाहती है मोदी सरकार -राहुल गांधी
त्रिशूर ,। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे के आज दूसरे दिन त्रिशूर जिले स्थित चवाक्कड तट पर एक मछुआरों की कॉलोनी का दौरा किया । राहुल गांधी ने यहां मछुआरों की रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जमीन किसान की मां है, समुद्र मछुआरों की मां । मोदी सरकार आपकी मां को आपसे छीनना चाहती है । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह वे किसानों से जमीन छीन रहे हैं, उसी तरह वे मछुआरों से समुद्र छीनते जा रहे हैं । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की जमीन बहुत कीमती है । केंद्र की मोदी सरकार उनसे यह छीनना चाहती है । इसलिए हम उनके खिलाफ लड़ रहे हैं । किसान मुझसे पूछते हैं कि राजग सरकार उनको बर्बाद क्यों करना चाहती है? वे हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं दे रहे? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत में जमीन सोना हो गई है, राजग सरकार इसे अपने कारपोरेट दोस्तों को देना चाहती है । उन्होंने कहा कि राजग उन कानूनों को खत्म करना चाहती है, जो किसानों के हितों की रक्षा करते हैं । राहुल ने कहा, ”मेरे लिए यहां आना और मेरे भाई-बहनों से मिलना खुशी की बात है । मैं कांग्रेस पार्टी और खास तौर पर अपने विधायकों को इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद देता हूं । मुझे लगता है कि मैं यहां फिर आऊंगा क्योंकि मुझे लंच में बहुत ही स्वादिष्ट मछली खिलाई गई । मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछली का स्वाद बड़े जहाजों और जाल से पकड़े जाने वाली मछली से ज्यादा अच्छा होता है ।”राहुल ने यहां युवाओं के साथ सेल्फी खिंचवाई । इसके अलावा, लोगों के घर में बनी मछली का आनंद भी उठाया । बाद में उन्होंने इसकी फोटोज अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से शेयर किया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *