subhash_ghai_photosसुभाष घई को मिलेगा आईफा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
नई दिल्ली,।मशहूर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। घई ने कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कालीचरण, ‘कर्ज’,’हीरो’,राम—लखन,और ताल जैसी फिल्में दी है। सुभाष घई को अपने मीडिया संस्था ‘विसलिंग वुड्स’ के जरिए युवा प्रतिभा को विकसीत करने के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
आईफा के प्रवक्ता एंडे टीमिनस ने एक बयान में कहा कि बॉलीवुड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए हमने उन्हें यह सम्मान देने का निश्चय किया है। वह एक महान फिल्म—निर्माता है भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बेहद बड़ा है। ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ की जगह हमने इस अवॉर्ड का नाम भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान रखा है।यह अवॉर्ड उनको ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘राम—लाखन’ के हीरो अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ द्वारा दिया जाएगा। घई को अपनी फिल्मों में कैमियो रोल करने के लिए भी जाना जाता है। वर्ष 1967 से वह भारतीय सिनेमा में है।सुभाष घई ने अपने कैरियर की शुरूआत ‘तकदीर’ फिल्म में छोटी भूमिका से की थी। उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर कई ​फिल्में बनाई है जिससे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वर्ष 2014 में घई ने नए कलाकारों को लेकर फिल्म ‘कांची’ बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।उन्होंने मुक्ता घई से शादी की। उनके एक बेटी मेघना घई है जो मुंबई में उनकी मीडिया संस्थान का काम संभालती है। आईफा 2015 की शुरूआत 5 जून से मलेशिया में होने जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *