1359472330_Shiv_Senaअमित शाह के बयान का शिवसेना ने किया स्वागत
मुंबई,। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ की ताजा संपादकीय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलग विदर्भ न बनाने वाले बयान का स्वागत किया है। साथ ही जैतापुर परमाणु परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से लोकहित में फैसले लेने का आग्रह किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि अलग विदर्भ राज्य बनाने का बीजेपी ने कभी आश्वासन नहीं दिया था। इस पर ‘सामना’ में लिखा गया है, बीजेपी के नितिन गडक़री, देवेंद्र फड़णवीस और सुधीर मुनगंटीवार सहित कई नेता लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान अलग विदर्भ का मुद्दा उछाल रहे थे। वे विदर्भ के लोगों को भी यही आश्वासन दे रहे थे। लेकिन अब अमित शाह ने साफ किया है कि भाजपा का ऐसा कोई प्लान नहीं है। इससे इन नेताओं की बोलती बंद हो गई है। मोदी और शाह की सरकार प्रैक्टिकल भूमिका अपना रही है इसलिए पहले हम उनका अभिनंदन करते हैं। आगे संपादकीय में लिखा गया है कि, अलग विदर्भ का नारा लगाने वालों को शाह के इस बयान से बड़ा झटका लगा है। कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए महाराष्ट्र को दो टुकड़े करने की ठान ली थी। लेकिन उनकी यह साजिश अमित शाह ने नाकाम कर दी। इन स्वार्थी लोगों को महाराष्ट्र राज्य के लिए शहीद हुए 105 शहीदों का बलिदान भी याद नहीं। अब उनकी आत्माएं भी शिवसेना को ही आशीर्वाद देती होंगी। आखिर शिवसेना की ही जीत हुई है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने भी कहा था कि शिवसेना का विरोध होने से ही हम अलग विदर्भ का मुद्दा नहीं उठाएंगे। इसलिए हम अमित शाह और नायडू को भी धन्यवाद देते हैं। शिवसेना ने सामना में नितिन गडक़री और सीएम फड़णवीस की अप्रत्यक्ष आलोचना करते हुए लिखा है, शाह के एक बयान से संदिग्धता से पर्दा हट चुका है,इसलिए महाराष्ट्र के टुकड़े करनेवालों को एक अच्छा सबक मिला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *