saina-nehwal-1413380118-2280905-1422191191ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल
नई दिल्ली, । दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज के तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। नेहवाल ने चीन की नौवीं वरीयता प्राप्त सुन यू को एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 21–19, 19–21, 21–14 से हराया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का सामना अब दो बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन शिजियान वांग से होगा जिसका साइना के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत हार का रिकॉर्ड 6–5 का है।
पिछले चार में से तीन मुकाबलों में सुन को हरा चुकी साइना ने ब्रेक तक 11.6 की बढत बना ली थी। सुन ने जल्दी ही वापसी करते हुए स्कोर 18.18 किया। साइना दूसरे ही गेम में जीत दर्ज कर लेती चूंकि उसने छह अंक की बढत लेकर स्कोर 13.7 कर लिया था लेकिन सुन ने वापसी करते हुए 13.13 से बराबरी की। साइना ने फिर 18.15 से बढत बनाई लेकिन सुन ने तीन अंक लेकर फिर अंतर 18.19 का कर दिया। निर्णायक गेम में साइना ने सुन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और जल्दी 12.4 से बढत बना ली। सुन ने भरसक कोशिश की लेकिन साइना ने इस बार कोई कोताही नहीं बरतते हुए जीत दर्ज की।इससे पहले दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा हारकर बाहर हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत चीन के तियान हूवेइ से 21–18, 17–21, 13–21 से हार गए। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को महिला युगल में इंडोनेशिया की नित्या के माहेश्वरी और ग्रेसिया पोली ने 21–14, 21–10 से हराया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *