cbse-celebrate-resultसीबीएसई के दसवीं के नतीजे घोषित, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली, । सीबीएसई के दसवीं के नतीजे गरूवार को घोषित कर दिए गए है । हालाकिं चंडीगढ़ क्षेत्र के परिणाम आज जारी नहीं किए गए है। छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते है। हर बार की तरह इस बार फिर लड़कियों नें बाजी मार ली है परन्तु पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में कुछ कमी आई है ।नतीजे घोषित होने के कुछ देर बाद ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवीं में पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “ दसवीं की परीक्षा में पास होने वाले मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई और आगे की शैक्षिक यात्रा के लिए ढेरों शुभकामनाएं” ।पिछले साल के 98.87 फीसदी के मुकाबले इस साल 97.32 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं। कुल 13,73,853 विद्यार्थियों ने इस साल सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में उर्तीण हुए थे। नतीजों में टॉप थ्री क्षेत्र रहे तिरुअनंतपुरम – 99.77 प्रतिशत, चेन्नई – 99.03 प्रतिशत, इलाहाबाद – 98.46 प्रतिशत, गुवाहाटी- 86.55।सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा मूल्यांकन के लिए पर्सेंटेज की बजाय ग्रेडिंग सिस्टम है। ग्रेडिंग सिस्टम की जो पद्धति है उसे सीजीपीए कहा जाता है। इसके तहत 10 सीजीपीए पाने वाले को 90% से ऊपर तथा 80 % से ऊपर पाने वाले को 9 सीजीपीए की श्रेणी में रखा जाता है।सीजीपीए से पर्सेंटेज निकालने के लिए प्राप्त सीजीपीए को 9.5 से मल्टीप्लाई करें। इसी तरह आप अपने ग्रेड प्वाइंट को 9.5 से मल्टीप्लाई कर हर सब्जेक्ट के पर्सेंट भी निकाल सकते हैं।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत देशभर में 9000 से ज्यादा स्कूलों के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देते हैं। सीबीएसई देशभर की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की परीक्षा लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *