मेघालय में 11 व्यापारियों का अपहरण
मेघालय में 11 व्यापारियों का अपहरण

मेघालय में दक्षिण गारो हिल्स जिले के गासुआपारा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने आज 11 व्यापारियों का अपहरण कर लिया लेकिन उनमें से आठ उनके चंगुल से बच निकले।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कारोबारियों में ज्यादातर असम के थे और व्यापार के सिलसिले में गासुआपारा गांव के पास जा रहे थे तभी सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनका अपहरण कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आठ व्यापारी उनके चंगुल से भाग निकले।

अज्ञात उग्रवादी बंदूक का भय दिखाकर तीन कारोबारियों को ले गए। वे पश्चिम गारो हिल्स जिले के डालू के रहने वाले हैं और उनकी पहचान तमल दे :38: दुलान महंता :36: और दुर्गापाड़ा दत्ता :35: के तौर पर हुई है।

दक्षिण गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्र ने कहा कि हमने घटनास्थल पर एक दल भेजा है और विवरण का इंतजार हैं। खराब कनेक्टिविटी की वजह से अभी विवरण नहीं मिला है । विवरण आने के बाद हमें अपहरणकर्ताओं के बारे में बेहतर अनुमान हो सकता है।

इसके पहले स्थानीय विधायक ने पुलिस को सूचित किया था कि कुछ व्यापारियों का अपहरण हुआ हो सकता है क्योंकि हथियारबंद व्यक्तियों से भरी कुछ गाड़ियों ने रास्ता रोका था।

इसी घटनास्थल के पास से ही करीब तीन महीने पहले भी असम के 11 करोबारियों का उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *