PTI7_10_2013_000146A__systems@deccanmail.com_8राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत
नई दिल्ली,। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। राजधानी के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश होने आशंका जताई जा रही है। अन्य दिनो की तुलना में आज गर्मी में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है जबकि आर्द्रता 22 प्रतिशत और हवा की गति सोलह किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में आम तौर पर बादल घिरे रहेंगे।वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले तीन दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को इस तपती धूप और गर्म हवाओं से कुछ राहत मिल सकेगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बीपी यादव ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक से तीन जून के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है उनमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *