BL07_POL_ASHUTOSH_2302581fजनलोकपाल बिल के प्रति गंभीर है सरकार : आशुतोष
नई दिल्ली,। आम आदमी पार्टी आप ने जनलोकपाल बिल पर दिल्ली सरकार द्वारा उदासीन रवैया अपनाये जाने की खबरों का खंडन किया है। पार्टी का कहना है कि जनलोकपाल हमारी मांग नहीं बल्कि जिद है और केजरीवाल सरकार इसके प्रति गंभीर है।पिछली बार इसी मुद्दे पर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी लेकिन इस बार प्रचंड बहुमत के बावजूद दिल्ली सरकार अब तक जनलोकपाल बिल नहीं पास करवा सकी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता आशुतोष ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यदि आप सममुच लडना चाहते हैं तो एक स्वच्छ और ईमानदार लोकपाल बिल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन लोकपाल हमारा वादा है और जब हम इसे सदन में पेश करेंगे तो जनता इससे शर्तिया संतुष्ट होगी।उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने जनलोकपाल का मसौदा विधानसभा में बजट सत्र में पेश करने का दावा किया था। सदन के लिए मध्य जून में बैठक होगी लेकिन कानून का मसौदा अब तक केंद्र सरकार को पूर्वानुमति के लिए नहीं भेजा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *