download (6)आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स में मामूली बढ़त
मुंबई,। भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को आने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 20.55 अंक के मामूली लाभ के साथ 27,848.99 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.25 अंक के नुकसान से 8,433.40 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के बीच उपभोक्ता वस्तुओं के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा में आई गिरावट से सेंसेक्स का लाभ सीमित रहा।कारोबारियों ने कहा कि चौथी तिमाही के निराशाजनक नतीजों व मानसून में देरी की आशंका से निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मा का चौथी तिमाही का नतीजा बाजार की उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहा है। इससे कंपनी का शेयर 8.99 प्रतिशत टूटकर 878.95 रुपये पर आ गया।उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में चढ़कर 27,959.43 अंक पर पहुंच गया। मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े सकारात्मक रहे है, जिससे सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुला। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 27,737.58 अंक के निचले स्तर तक आया।अंत में सेंसेक्स 20.55 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ से 27,848.99 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 321.73 अंक चढ़ा था। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय दिन के उच्च स्तर 8,467.15 अंक तक पहुंचा। सन फार्मा के शेयरों में आई गिरावट से यह नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में यह 0.25 अंक के नुकसान से 8,433.40 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, एचएसबीसी के सर्वेक्षण के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन मई में चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंद यूनिलीवर, टाटा पावर, आईटीसी, एनटीपीसी, इन्फोसिस, भेल व एचडीएफसी लाभ में रहे। वहीं भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक व हिंडाल्को में गिरावट आई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *