600px-Shadow_Man-AK-4हजारीबाग कोर्ट में फायरिंग, एके47 बरामद
हजारीबाग/नई दिल्ली,। हजारीबाग के सिविल न्यायालय परिसर में गैंगस्टर की पेशी के दौरान हमलावरों ने कुख्यात अपराधी समेत 3 लोगों को गोलियों से भून दिया। अपराधी अपने काम को बखूबी अंजाम दे अदालत परिसर से फरार हो गए। इसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
आज सुबह 10.30 बजे सुशील श्रीवास्तव को पेशी के लिए विनावाभावे केंद्रीय कारा से हजारीबाग सिविल कोर्ट में लगाया गया। पुलिसकर्मी जैसे ही सुशील श्रीवास्तव को लेकर अदालत परिसर पहुंचे वहां, पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझते तब तक हमलवार अपना काम करके निकल गए। फायरिंग में सुशील श्रीवास्तव, रियाज और एक वकील की मौत हो गई। श्रीवास्तव को आठ गोलियां मारी गई थी। रियाज और वकील श्रीवास्तव के समर्थक बताए जाते हैं। कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल फिर से खुल गई है। इस घटना में श्रीवास्तव के पुराने प्रतिद्वंद्वी पांडव गिरोह का नाम आ रहा है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त एके-47 को बरामद कर लिया है। हजारीबाग जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है। इसके बावजूद श्रीवास्तव को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *