nestle-indiaमैगी विवाद के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर में दस प्रतिशत की गिरावट
मुम्बई/नई दिल्ली,। पूरे देश भर में मैगी के सैम्पल नकारात्मक मिलने के बाद इसका असर नेस्ले इंडिया के के शेयर पर भी पड़ा है । नेस्ले इंडिया का शेयर 10 प्रतिशत तक टूटकर 6,119 रुपए तक पहुंच गया था । दरअसल अब उत्तर प्रदेश के बाद मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी मैगी के नमूने ‘असुरक्षित’ पाए गए और दिल्ली सरकार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का फैसला कर लिया है। वहीं केरल सरकार ने अपने आउटलेट्स पर मैगी नूडल्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कर्नाटक में जांच के लिए मैगी के नमूने लिए गए हैं। बिहार की एक अदालत ने मैगी का प्रचार करने वाले बॉलीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं ।
लगभग 3,000 करोड़ रुपए का है मैगी ब्रांड
उद्योग जगत के कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक नेस्ले इंडिया अपनी कुल आमदनी का लगभग 30 प्रतिशत मैगी ब्रांड से अर्जित करती है। इस प्रकार कंपनी की वर्ष 2014 (कंपनी अपने वित्त वर्ष की गणना जनवरी-दिसंबर की अवधि में करती है) की कुल आमदनी से तुलना करें तो मैगी की ब्रांड वैल्यु लगभग 2,500-3,000 करोड़ रुपए के बीच बैठती है। इस प्रकार मैगी ब्रांड का खतरे में पड़ना कंपनी के लिए बेहद भारी पड़ सकता है ।
इस विवाद के बाद नेस्‍ले इंडि‍या ने कहा कि वह मैगी नूडल्‍स में लेड की अधि‍क मात्रा नहीं पाई गई है । कंपनी ने कहा कि‍वह नि‍यमि‍त रूप से लेड के लि‍ए मैगी नूडल्‍स के कच्‍चे माल की नि‍गरानी कर रही है । नेस्‍ले इंडि‍या ने मैगी नूडल्‍स के सैंपल को बाहरी लैब में जमा कराया है ।
मैगी वि‍वाद में बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन का नाम शामि‍ल होने के बाद उन्‍होंने कहा कि‍वह इस ब्रांड का प्रचार करते हुए ज्‍यादा सतर्कता बरतेंगे । चाहे अनुबंध में उन्‍हें बचाने वाली वि‍शेष शर्त ही क्‍यों न हो । वि‍वाद पर पूछे गए सवाल पर बि‍ग बी ने कहा कि‍मैंने नेस्‍ले से बात की है जि‍न्‍होंने यह उत्पाद बनाया है कि‍क्‍या सब कुछ ठीक है और अगर वह सुनि‍श्‍चि‍त करते हैं तो मैं अपने अनुबंध में मौजूद शर्तों को पेश करूंगा । इसमें लि‍खा गया है कि‍मुझे उम्‍मीद है कि‍अगर कुछ होता है तो आप लोग मेरा कानूनी रूप से बचाव करेंगे । मैं इसका प्रचार अब नहीं कर रहा हूं क्‍योंकि‍मेरा अनुबंध खत्‍म हो गया है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *