30Shabir-Bapu-1फिर से प्रो कबड्डी सीजन शुरू
नई दिल्ली,। बहुप्रतीक्षित प्रो कबड्डी सीजन टू एक बार फिर से दर्शकों के बीच जादू बिखेरने जा रही है । प्राचीन भारतीय खेल कबड्डी को पेशेवर लीग प्रो कबड्डी लीग को पिछले वर्ष दर्शकों से मिली शानदार सफलता के बाद प्रो कबड्डी लीग सीजन टू आयोजित करने जा रही है। मुंबई के राष्ट्रीय खेल क्लब (एनएससीआई) में 18 जुलाई 2015 को पहला मैच खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच पिछले साल के विजेता टीम जयपुर पिंक पैंथर्स जयपुर और उप विजेता मुंबई के यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। भारत कबड्डी महासंघ और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के सहयोग से और मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया द्वारा संचालित प्रो कबड्डी लीग इस सीजन में आठ शहरों में 37 दिन में कुल 60 मैच खेलेंगे। इस सीजन के सभी मैच पिछले सीजन के प्रारूप ‘कैरेवन स्टाइल’ में ही खेला जाएगा। मुंबई के आलावा लीग के मैच जयपुर के सवाई माणसिंघ स्टेडियम, कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम, पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम, पुणे के बलीवडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और बंगलौर के कण्ठीरवा इंडोर स्टेडियम बाकी के मैच खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी के आयोजन समिति के सदस्य ने बताया की प्राचीन भारतीय खेल कबड्डी को पेशेवर लीग के जरिये देश भर के खेल प्रेमियों के बीच मिल रही जबरदस्त समर्थन और सहयोग के जरिये इस खेल का पुर्नोत्थान करने की कौशिश है। प्रो कबड्डी सीजन टू के लिए देश और विदेश के कई नामी खिलाडियों को अनुबंध किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस लीग खेल को दर्शकों और खेल प्रेमियों से अधिक समर्थन मिलेगा। कबड्डी में भारतीय टीम का विश्व में दबदबा रहा है और पहले सीजन के पूरा होने के बाद इन्चेओन में हुए एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। गौरतलब है कि सीजन टू का फाइनल मैच मुंबई में रविवार अगस्त 23 को खेला जाएगा। मुंबई में फाइनल मैच के साथ साथ सेमी फाइनल और प्ले ऑफ के मैच भी खेले जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *