_Gaza _Israel _Palestine _attackइजराइल का गाजा पट्टी पर जवाबी हमला
येरुशलम,। फिलस्तीनियों की ओर से हुए रॉकेट हमले के बाद इजराइल के लड़ाकू विमानों ने आज गाजा पट्टी में कई उग्रवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।इस संबंध में फिलस्तीनी रक्षा सूत्रों ने कहा कि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हमलों में गाजा सिटी में हमास की सैन्य शाखा इजादीन अल कमस बिग्रेड के तीन प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया और चौथा हमला दक्षिणी शहर खान यूनिस में किया गया।
इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि कुल तीन हमले किए गए। बयान में निशाना बनाई गई जगहों के बारे में नहीं बताया गया। इसमें कहा गया कि गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइल में दो रॉकेट दागे गए जो दक्षिणी शहर अशकेलोन और नेतिवोत कस्बे में गिरे। ‘‘किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘इन हमलों के जवाब में इजराइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में तीन आतंकी ठिकानों पर हमला किया।’’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *