Akhilesh-Yadavमोदी के विदेश दौरों पर अखिलेश का यू-टर्न
लखनऊ/फतेहपुर,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यू-टर्न ले लिया है। अब वह इसे देश के लिए अच्छा बताने लगे हैं। गुरूवार को फतेहपुर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि मोदी के विदेश दौरे से विदेशी पूंजी का निवेश होगा और इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव के साथ हाल ही में दस दिन के लिए फ्रांस की यात्रा पर थे। वह वहां इत्र के कारोबार को बढ़ाने के लिए नई तकनीक देखने व परखने गये थे। पहले वह भी प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर अगुलियां उठाते थे। पिछले माह ललितपुर में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को विदेश यात्राओं पर देश का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए। लेकिन, फ्रांस से लौटने के बाद अब उनके बोल बदल गये हैं। अखिलेश यादव आज एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने फतेहपुर के जिहरवा गांव गए थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरे से विदेशी पूंजी निवेश आयेगा और इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब किसी अन्य देश में जाते हैं तो वहां के लोगों का भारत की ओर आकर्षण बढ़ता है। उन्होंने कहा मोदी की यह नीति कारगर साबित हो रही है और उनके विदेश यात्रा से निःसंदेह भारत में विदेशी पूंजी निवेश आकर्षित होगा।
अखिलेश यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि अभी लड़ने का समय नहीं है। लड़ाई चुनाव के समय की जाती है। यह विकास का समय है। ऐसे में इस समय हम और देश के प्रधानमंत्री विदेश से निवेश लाकर युवकों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *